For the first time since 2017, Zimbabwe have the chance to play Test cricket against a side other than Afghanistan or Bangladesh. While that might be welcome in itself, the home side showed enough against Pakistan in the shorter formats to aspire to more than just a participation trophy in the upcoming two-match series.
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 29 अप्रैल से टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. 2 मुकाबलों की इस शृंखला में अंतिम टेस्ट मैच 7-11 मई के बीच खेला जाना है. सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी थी. ऐसे में मेहमान टीम काफी आत्मविश्वास में है. वहीं मेजबान जिम्बाब्वे दूसरे टी20 में किए उलफटेर को टेस्ट शृंखला में भी दोहराना चाहेगा
#PAKvsZIM #3rdT20I #BabarAzam